spot_img

Pitru Paksha 2024: इन रूपों में पितर आते है आपके घर, भूलकर भी न करें इनका अपमान

Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष की शुरूआत आज से हो चुकी है, लेकिन इसकी शुरूआत कल यानी 18 तारीख से होगी. जोकि 2 अक्टूबर तक चलेगा.

Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष की शुरूआत आज से हो चुकी है, लेकिन इसकी शुरूआत कल यानी 18 तारीख से होगी. जोकि 2 अक्टूबर तक चलेगा. पितृ पक्ष के दौरान पितरों की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध किया जाता है. आपको बता दें कि पितृपक्ष के दौरान मान्यता है कि अपने परिवार से मिलने के लिए धरती पर पितर आते हैं, लेकिन हम पहचान नहीं पाते है तो चलिए जानते है कि पितर आपसे मिलने किन-किन रूप में आते हैं.

पितर आपसे मिलने किन-किन रूप में आते हैं

कौआ

पितृ पक्ष के दौरान अगर आपके घर पर कौआ आए तो उसे भगाने की गलती न करें, क्योंकि कौए के रूप में आपके घर आपके पितर आते है. इसलिए उस कौए को भोजन और जल दें.आपको बता दें कि धार्मिक मान्यतों के अनुसार पितृ पक्ष के 15 दिनों तक कौए के द्वारा पितृ भोग ग्रहण करते हैं.

Advertisements

कौए को श्राद्ध के 15 दिनों तक भोजन करवाए

धार्मिक मान्यतों के अनुसार कहा जाता है कि कौए को श्राद्ध के 15 दिनों तक भोजन करवाने से पितर खुश होते है और सुख-समृद्धि का आशिर्वाद देते हैं.

गरीब

कहा जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान अगर आपके घर कोई गरीब आता है तो उसे दान देकर बेजें खाली हाथ वापस करने से पितर नजार हो जाते हैं.

कुत्तों

कहा जाता है कि पितृपक्ष के दौरान घर में कुत्तों का आना शुभ माना जाता है. इसलिए पितृ पक्ष के दौरान अगर आपके दरवाजे पर कुत्तों आए तो उसे भगाय नहीं.

गाय

पितृ पक्ष के दौरान घर में गाय का आना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर इस दौरान गाय आए तो उसे भगाए नहीं उसे कुछ खाने के लिए दें और प्रणाम करें. ऐसा करने से पितृ बहुत ही खुश होगें और आपके घर में खुशियां आएंगी.

Also read: https://sadhnabhakti.com/bihar-pitru-paksha-mela-nitish-kumar-going-to-be-held-in-gaya/

See This : https://youtu.be/SNilpmgDF30

Advertisements

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related Articles

spot_img

Get in Touch

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Posts