spot_img

Red Flag in Relationship: शादी के बाद कौन जरूरी फ्रेड या पत्नी, पति किसको देते है ज्यादा इम्पॉर्टेंस

Red Flag in Relationship: शादी के बाद पति के लिए कौन जरुरी होता है फ्रेंड या पत्नी, यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब देने में अक्सर लोग बहुत हिचकिचाते है आपने अपनी जिंदगी में दोस्ती के बारे में कई तरह की बातें सुनी होंगी.

Red Flag in Relationship: शादी के बाद पति के लिए कौन जरुरी होता है फ्रेंड या पत्नी, यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब देने में अक्सर लोग बहुत हिचकिचाते है आपने अपनी जिंदगी में दोस्ती के बारे में कई तरह की बातें सुनी होंगी, लेकिन आयरलैंड के प्रसिद्ध कवि ऑस्कर वाइल्ड ने दोस्ती को लेकर एक बहुत ही खास बात कही थी, ‘प्यार की तुलना में दोस्ती ज्यादा ट्रैजिक होती है, क्योंकि यह ज्यादा लंबे समय तक चलती है.’ यह बात सच है कि हमने अक्सर प्यार को समय के साथ फीका पड़ते देखा है, लेकिन दोस्ती अक्सर समय के साथ और भी मजबूत हो जाती है. पर अधिक दोस्तों के साथ रहना और अपने पार्टनर को टाइम न दे पाने की वजह से आपका रिश्ता कमजोर (Red Flag in Relationship) भी हो सकता है तो चलिए जानते है कि शादी के बाद आपके लिए ज्यादा जरुरी कौन होना चाहिए दोस्त या आपकी पत्नी.

किसे बनाए अपनी प्रायोरिटी-

लड़कों की दोस्ती के तो उदाहरण दिए जाते हैं, भाईचारे में वे एक-दूसरे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. लेकिन असली परीक्षा उनकी दोस्ती की शादी के बाद होती है. दरअसल, अधिकतर पत्नियां चाहती हैं कि उनके पति ऑफिस के बाद पूरा ध्यान उन पर दें, लेकिन लड़कों का दिल अपने दोस्तों के लिए भी धड़कता रहता है. वे उनके साथ हैंगआउट और ट्रैवल प्लान बनाते हैं, जिससे पत्नियों को अक्सर आपत्ति (Red Flag in Relationship) होने लगती है. वह चाहती है कि उनके पति अपने दोस्तों को छोड़ के उनके साथ अपना टाइम स्पेंड करें. उन्हें ये फील कराय कि वो आपकी प्रायोरिटी है और आप सिर्फ उनके साथ ही समय बिताना पसंद करते है.

Advertisements

Also Read: https://sadhnabhakti.com/trending-viral-mens-cargo-pants-and-t-shirts-combination-looking-hot/

क्या दोस्तों को ज्यादा अटेंशन देने वाले पति होते है ‘Red Flag’ –

यह सवाल हमेशा उठता है कि दोस्तों को ज्याद अटेंशन देने वाले पति रेड फ्लैग (Red Flag in Relationship) होते है. अगर पति एप साथ काम समय बिता कर अपने दोस्तों के साथ अधिक समय बिताना पसंद करते है और वह अपनी पत्नी व परिवार की भावनाओं, जरूरतों और समय को नज़रअंदाज़ कर रहा है, तो यह रिश्ते में समस्याएं पैदा कर सकता है और इसे एक “रेड फ्लैग” माना जा सकता है.

एक स्वस्थ विवाह के लिए क्या करें?

  1. खुले मन से बातचीत-

आपसे जितना हो सके उतने अच्छे से अपनी पत्नी से बात करे और उन्हें समझने की कोशिश करें.

  1. अपनी पत्नी को समय दे-

अपने दोस्तों से ज्यादा अपनी पत्नी को समय दे जिससे आपका रिलेशन अच्छा होगा.

  1. विश्वास करें –

एक दूसरे पर विश्वास करें और एक दूसरे पर कभी भूलकर भी शक न करें.

Advertisements

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related Articles

spot_img

Get in Touch

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Posts