spot_img

Mens Cargo Pants and T-shirts Combination : Cargo Pant के साथ स्टाइल करें ये टी-शर्ट, फ्रेंड भी देखे होंगे जेलस

Mens Cargo Pants and T-shirts Combination : महिलाओं के तुलना में पुरुषों के पास कपड़ों में वैरायटी कम होती है. अगर आप भी पैंट और जींस पहनकर बोर हो गए हैं और कुछ हटकर पहनने का दिल करता हो, जोकि स्टाइलिश और अट्रैक्टिव भी तो आजकल काफी ट्रेंडिंग में चल रहा हैं कार्गो पैंट.

ये स्टाइलिश दिखने वाली Mens Cargo Pants को आप किसी भी सिंपल टी-शर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं. ये पैन्ट्स न ही काफी कम्फर्टेबल होती हैं बल्कि इससे पहनने से काफी स्टाइलिश और कूल लुक भी देती है. इससे आप ऑफिस या कही भी पहनकर जा सकते हैं. इस पैंट को पहनने के बाद आपकी पर्सनालिटी भी काफी अट्रैक्टिव बन जाएगी.

Mens Cargo Pants and T-shirts Combination

कार्गो पैंट्स ओवरसाइज़, स्लिम या फिर स्ट्रेट कट में पायी जाती हैं. आप अपनी हाइट और पर्सनालिटी को देखते हुए स्ट्रेट, स्लिम या ओवरसाइज़ में से चुन सकते हैं.

Advertisements

ये पैन्ट्स न ही केवल आपकी पर्सनालिटी को निखारने में मदद करेंगे बल्कि इन्हे पहनने से आपके ओवरआल  लुक में भी एक अच्छा पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलेगा. अगर आप भी कंफ्यूज रहते हैं इन पैन्ट्स के साथ कैसी टी शर्ट पहने, तो अब इस कन्फूसिओं को हम दूर करेंगे.

इन पैन्ट्स के साथ टर्टल नेक टी शर्ट सबसे बेस्ट लगती हैं. अगर आप ब्लैक कार्गो पैंट पहन रहे हैं तो उसके साथ सफेद या नेवी ब्लू टर्टल नेक टी शर्ट सबसे बेस्ट लगेंगी. 

अगर आप प्रिंटेड कार्गो पैंट पहन रहे हैं तो इसके साथ प्लेन टी शर्ट किसी भी रंग में खूब जचेगा. प्रिंटेड के साथ हमेशा सॉलिड रंग के टी शर्ट पहने जिससे आपके ओवरआल लुक खिल उठेगा.

कार्गो पहनकर कूल और कैजुअल लुक चाहिए तो आपको इन पैंट्स को स्नीकर के साथ कम्बाइन कार्गो पहनकर चिल और कैजुअल लुक चाहिए तो आपको इन पैंट्स को स्नीकर के साथ कम्बाइन कर सकते हैं. इनके साथ टी शर्ट या फिर बटन डाउन शर्ट पहनें से आप काफी ट्रेंडी भी लगेंगे.

Also Read: https://sadhnabhakti.com/digital-world-is-very-dangerious-for-child/

वीकेंड पर जब मजे करने की बारी आए तो भी कार्गो पैंट्स के साथ आप स्ट्राइप टीशर्ट पहन सकते हैं. इससे काफी चिल और कूल लुक आएगा. इन पैन्ट्स की सबसे खास बात ये हैं की इन पैन्ट्स को आप स्लीपर या जूते के साथ पहन सकते हैं.

अपनी बॉडी टाइप का ध्यान रखते हुए ही कार्गो का चुनाव करें. अपनी बॉडी टाइप का ध्यान रखते हुए ही कार्गो का चुनाव करें.जैसे की अगर आपके पैर हलके हैं तो पॉकेट वाली पहन सकते हैं या फिर आपके पैर अगर मोटे हैं आप तो हिप पॉकेट वाली पहन सकते हैं.

Advertisements

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related Articles

spot_img

Get in Touch

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Posts