spot_img

Shanidev ki Puja vidhi: हर शनिवार इस तरह से करें शनि देव की पूजा सभी कष्टों का होगा नाश

Shanidev ki Puja vidhi: धर्म में शनिदेव (Shanidev) को विशेष महत्व प्राप्त है. शनिदेव (Shanidev) को न्याय और कर्मफल के देवता माना जाता है. कहा जाता है कि शनिदेव (Shanidev) व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार उसे पुरस्कार या दंड प्रदान करते हैं. विशेष रूप से शनिवार के दिन भगवान शनिदेव की पूजा (Shanidev) की जाती है.

read also- Grah and Rashi Problem in Love Marriage : प्रेम विवाह में आ रही है समस्या, इन राशियों का है दोष; जानें कैसे करें इससे…

यदि आप लगातार कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, तो शनिदेव की पूजा (Shanidev) और शनिवार का व्रत अवश्य करना चाहिए. इससे शनिदेव (Shanidev) की नाराजगी दूर होती है और कुंडली में शनि दोष भी समाप्त हो सकता है. हालांकि, शनिवार को शनिदेव की पूजा के साथ-साथ लौंग के कुछ विशेष उपाय करने से भी आपकी कई समस्याएं दूर होकर जीवन में खुशहाली आ सकती है.

इस विधि से करें शनिदेव की पूजा-

यदि आप शनिवार का व्रत करते हैं या करने की योजना बना रहे हैं, तो एक दिन पहले से मांस-मदिरा और तामसिक भोजन का त्याग करें.

Advertisements

read also- Premanand Maharaj Trending Katha: मोबाइल शत्रु है या दोस्त… जानें इस पर प्रेमानंद महाराज नें क्या कहा ?

शनिवार को प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं और स्वच्छ वस्त्र धारण कर शनिदेव के समक्ष पूजा और व्रत का संकल्प लें. इसके बाद पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें और मन ही मन शनिदेव का ध्यान करते हुए सात बार परिक्रमा करें. इस समय पीपल के पेड़ पर कच्चा सूत लपेटना अत्यंत शुभ माना जाता है.

Advertisements

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related Articles

spot_img

Get in Touch

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Posts